अमेज़ोन जंगल कितना बड़ा है | how big is the amazon forest
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल
अगर आप पृथ्वी के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हो और दुनिया की अलग-अलग जगहों के बारे में जानना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अमेज़ोन जंगल के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
अमेज़ोन जंगल दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला जंगल है इसीलिए अमेज़न जंगल को "पृथ्वी का फेफड़ा" भी कहा जाता है, क्योंकि यह पृथ्वी के वातावरण में महत्वपूर्ण मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन करता है और वैश्विक जलवायु पर गहरा प्रभाव डालता है।
अमेज़न जंगल दुनिया का सबसे बड़ा जंगल तो है ही साथ में इस जंगल में दुनिया का सबसे बड़ा सांप भी रहता है। अमेजन के वर्षावन में दुनिया का सबसे बड़ा सांप मिला है, जो एक नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा है। प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इसकी खोज की है। इस बड़े सांप का आकार 26 फीट लंबा है और यह लगभग 200 किलो का है। इस सांप का सिर इंसानो के सिर जितना बड़ा है और शरीर किसी ट्रक के टायर जितना चौड़ा है। नीदरलैंड के इस प्रोफेसर को उस सांप से जरा भी डर नहीं लगा और वो एक वीडियो में उसके साथ तैरते दीख रहे हैं।
वैज्ञानिकों की ओर से इस नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा को लेकर बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा साप और साथ ही सबसे भारी सांप है। यह प्रजाति विल स्मिथ के साथ नेशनल जियोग्राफिक्स डिजनी की सीरीज 'पोल टू पोल' की शूटिंग के टाइम पाई गई थी। इन लोगों ने इस नई प्रजाति को लैटिन नाम 'यूनेक्ट्स अकाइमा' दिया है, जिसका मतलब होता है नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें